Book Descriptions
पुस्तक में व्याकरण के दुरूह विषयों को भी सरल व रोचक ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। रूचि और योग्यता अनुसार सरल व कठिन विषयों को भी परिभाषित करने के साथ-साथ उनके भेदों और उपभेदों को भी वर्णित किया गया है। प्रत्येक विषय पर आधारित विभिन्न प्रकार के अभ्यास दिये गये हैं। जिनको करने के पश्चात् विद्यार्थी विवेचित अंश को भली प्रकार समझ सकेंगे। पुस्तक में यथासंभव सरल हिन्दी शब्दावली का ही प्रयोग कर विद्यार्थियों में राष्ट्रभाषा के प्रति प्रेम व गर्व जागृत करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक प्रत्येक बोर्ड के विद्यार्थी की व्याकरण सम्बंधी समस्या का समाधान बन सके इसका पूर्ण प्रयास किया गया है। पुस्तक के अंत में आदर्श प्रश्न पत्र सम्मिलित कर विद्यार्थियों को यथासंभव प्रश्नपत्रों का अभ्यास कराने का प्रयास किया गया है।